टैंकर माफिया पर Delhi Police को लिखे Atishi के पत्र पर BJP नेता Manjinder Singh Sirsa का पलटवार

2024-06-12 3

टैंकर माफिया पर दिल्ली पुलिस को लिखे आतिशी मार्लेना के पत्र पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "लोगों के पास पीने का पानी नहीं है और आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री टैंकर माफिया के जरिए पानी बेच रहे हैं। अब जब सच सामने आ गया है तो आतिशी कह रही हैं कि उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।"

#delhiwatercrisis #manjindersinghsirsa #bjp #aamaadmiparty #atishi #delhipolice