विपक्षी इंडी अलयांस ने केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर बीजेपी पर जेडीयू और टीडीपी जैसे अन्य महत्वपूर्ण घटक दलों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को झुनझुना मंत्रालय दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि फ्रस्ट्रेशन में आकर कुछ कांग्रेस और विपक्ष के नेता और संजय राउत जैसे नेता कह रहे हैं कि झुनझुना मंत्रालय थमा दिया है। ये देश के निर्माण से जुड़े हुए, सामाजिक जनकल्याण से जुड़े हुए, गरीब कल्याण से जुड़े हुए मंत्रालय झुनझुना होते हैं क्या कांग्रेस और विपक्ष के लिए मतलब जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। क्या उनको कुछ मंत्रालय मलाईदार और कुछ झुनझुना नजर आते हैं। झुनझुना वो है जो कांग्रेस ने आपको थमा दिया संजय राउत जी एलओपी बनाने के नाम पर, एलओपी घोषित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी से ही होगा और राहुल गांधी ही होंगे। आपसे पूछा क्या कांग्रेस ने ? झुनझुना तो दिल्ली में इंडी अलायंस के पास पड़ा हुआ है।
#Modicabinet3.0 #bjp #shehzadpoonawalla #sanjayraut #indialliance #shivsenaubt #congress #leaderofopposition