अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद Crude oil prices पर Hardeep Singh Puri ने कही बड़ी बात

2024-06-11 3

मोदी सरकार 3.0 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री बनाए गए हरदीप सिंह पुरी ने आज अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कच्चे तेल की कीमतों पर बात करते हुए कहा कि मैं कच्चे तेल के दामों की रोज समीक्षा करता हूं। दो चीजें लगातार हो रही हैं एक प्रोडक्शन कट जो कि प्रोड्यूसर्स ग्रुप द्वारा किया जाता है और दूसरा मार्केट इन प्रोडक्शन कट्स पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है लेकिन फिर भी दाम ऊपर जा सकते हैं। ये एक डिरेगुलेटेड सेक्टर है।

#hardeepsinghpuri #unionminister #modigovernment #modicabinet #petroleumandnaturalgasministry #crudeoilprices