धरियावद में कृषि मंडी की मांग फिर हुई मुखर

2024-06-11 185

धरियावद. धरियावद उपखंड मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी खोले जाने की मांग को लेकर सोमवार को भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में बड़ी तादाद में क्षेत्र के किसानों एवं युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कपिल कोठारी को ज्ञापन सौंपा। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि धरियावद में कृषि मंडी की मांग को लेकर लम्बे समय से किसान काश्तकार संघर्षरत हैं। मंडी के अभाव में स्थानीय किसान बाजार में व्यापारियों को कम दाम में अपनी उपज बाजार में बेचने को मजबूर है। जिससे किसानों का आर्थिक शोषण होता है। इतना ही नहीं, किसानों की उपज पर कुछ लोगों द्वारा काला बजारी की बात भी कही गई। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी दिनों में क्षेत्र में बड़ा आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है। ज्ञापन के दौरान कुछ पंचायतों के सरपंच सहित सरपंच प्रतिनिधि एवं किसान व युवा मौजूद थे।तीन दशक पुरानी मांग
धरियावद क्षेत्र में जाखम बांध की दाई व बाई मुख्य नहर एवं अन्य संसाधनों के जरिए बंपर पैदावार होती हैं। लेकिन मंडी के भाव में किसान अपनी उपज को सही दामों में बेच नहीं पता है। मंडी की भूमि को लेकर लम्बे समय से कोर्ट में मामला लटका हुआ हैं। इधर किसानों सहित अन्य संगठनों ने सरकार एवं प्रशासन पर कोर्ट में किसानों के पक्ष में मजबूत पैरवी नहीं करने का आरोप लगाया। जबकि चुनावों में पार्टियां मुद्दा बनाती बाद चुनाव भूल जाती।

Videos similaires