पिता के जन्मदिन पर Tejashwi Yadav ने Lalu Yadav को बताया गरीबों का मसीहा

2024-06-11 17

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिवस के अवसर पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें शुभकामना दी हैं और कहा है कि गरीबों के वह मसीहा है और हम लोगों की आशा है कि भगवान उन्हें लंबी उम्र दे I तेजस्वी यादव ने कहा जिस प्रकार से उन्होंने बिहार की सेवा की है और रेल मंत्री रहते हुए 90 हजार करोड़ का मुनाफा लालू जी ने दिया I हर बजट में किराया कम किया, बिहार को चार -पांच कारखाने दिए और लगातार लालू जी का योगदान बहुत ही बड़ा रहा है I उन्होंने कहा लालू जी ने जिस प्रकार से सामाजिक लड़ाई लड़ी है, जिस प्रकार से लोगों को बल दिया- जो बोली दी गई गरीबों और वंचितों को उसके लिए लालू जी को सब लोग मसीहा मानते हैं I

#Tejashwi Yadav #Lalu Yadav #bihar #Bihar Politics #Happy Birthday Lalu Yadav #NDA #Lalu Yadav Birthday Celebration