यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने आईएएनएस से खास बातचीत में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कार्यभार संभालने के बाद किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन करके पीएम मोदी ने कोई बड़ा काम नहीं किया है। संजय निषाद ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता बताएं कि उन्होंने क्या बड़ा काम किया है अगर कांग्रेस ने बड़ा काम किया होता तो आज उनकी यह हालत नहीं होती मोदी जी ने बड़ा काम किया है तभी तो आज सभी लोग उनसे प्रेम कर रहे हैं। इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत के मणिपुर को लेकर दिए बयान पर संजय निषाद ने कहा कि बिल्कुल हम मोहन भागवत जी के बयान से सहमत हैं और बिल्कुल विचार किया जाना चाहिए। संजय निषाद का मानना है कि भाजपा में कहीं ना कहीं भीतरघात भी हुआ है और वह 2 साल से लगातार इस बात के लिए बता रहे थे कि कुछ अधिकारी हैं जो अपनी मनमानी कर रहे हैं।
#Sanjaynishad #upgovernment #jairamramesh #congress #manipur #mohanbhagwat #bjp #nda