न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर जब एक तरफ भारत की टीम पाकिस्तान के धुरंधुरों का लोहा ले रही थी, तभी वहां मैदान में मैच देखने पहुंचे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले भी थे. इस कांटे की टक्कर के बीच अमोल काले को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनका निधन हो गया. उन्होंने रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच एमसीए के सचिव अजिंक्य नाइक और पदाधिकारी सूरज समत के साथ देखा था. अमोल काले ने अपने कार्यकाल के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 के मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी, जिसमें भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल भी शामिल है.
MCA President Amol Kale, Amol Kale, Ind vs Pak, New York, mca president amol kale demise, mca president amol kale kaun, amol kale passed away, amol kale no more, amol kale details, mca president news today, mca president details, अमोल काले निधन कारण, अमोल काले का निधन कैसे हुआ, अमोल काले कौन थे, एमसीए अध्यक्ष निधन कारण, वनइंडिया न्यूज़, oneindia hindi, oneindia hindi News
#mcapresidentamolkaledemise #Amolkale #IndiavsPaK #HeartAttac #whoisamolkale #Oneindiahindi
~ED.118~