पुलिस स्थापना दिवस समारोह का हुआ आगाज, रिजर्व पुलिस लाइन में पौधरोपण कर की शुरुआत

2024-06-10 213

प्रतापगढ़. रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार से तीन दिवसीय पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आगाज हुआ। यहां पर एसपी लक्ष्मण दास ने पौधारोपण कर समारोह की शुरुआत की। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एसपी लक्ष्मणदास ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पुलिस स्थापना दिवस के तहत 12 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत रिजर्व पुलिस लाइन में पौधरोपण के साथ की गई है। एसपी ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन में विभिन्न किस्म के 100 से ज्यादा फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं। यहां पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने इन पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। समारोह के तहत रक्तदान शिविर, खेलकूद प्रतियोगिताएं, पुलिस बैंड डिस्प्ले, सेरेमोनियल परेड के कार्यक्रम भी होंगे साथ ही सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।

Videos similaires