तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस टीम ने इतना बड़ा अचीवमेंट किया है उसको स्वाभाविक मन करेगा कि यार अब बहुत हो गया अब साहब थोड़ा शांति रखें तो ठीक रहेगा। ये रोज रोज नई नई चीजें लेकर आते हैं लेकिन मैं मानता हूं कि मेरा दायित्व भी दस साल में जो मैंने सोचा है उससे ज्यादा सोचने का है। दस साल जो किया है उससे ज्यादा करने का है और अब जो करना है वो ग्लोबल बेंचमार्क को पार करने वाली दिशा में करना है। पहले पांच पर थे अब 10 पर पहुंच गए वो वक्त पूरा हो चुका है। जहां कोई नहीं पहुंचा वहां हमारे देश को हमें पहुंचाना है।
#pmmodi3.0 #pmmodicabinet #pmo #primeministersoffice #pmoofficers