प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार का गठन होने के बाद बिजनेस जगत और उद्यमियों को भी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। मुंबई के एमवीआईआरडीसी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के चेयरमैन डॉ विजय कलंत्री का कहना है कि तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एमएसएमई पर काफी जोर देने की जरूरत है। नियमों को सरल बनाने और पीएलआई का विस्तार करने से उद्योग और व्यापार की उत्पादकता बढ़ेगी। क्षमता निर्माण समय की जरूरत है ताकि हम ज़्यादा निर्यात कर सकें और ज्यादा लोगों को रोजगार दे सकें।
#msme #pmmodi3.0 #pmmodicabinet #msmeentrepreneurs #ndagovernment #modigovernment #mvirdcworldtradecentre