Jammu-Kashmir के रियासी में तीर्थ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर Congress ने BJP को घेरा

2024-06-10 2

जम्मू के रियासी में रविवार को तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा एक तरफ कल एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था और दूसरी तरफ रियासी में निहत्थे तीर्थ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ जिसमें लगभग 10 तीर्थयात्री मारे गए I उन्होंने कहा हमें पिछले 10 साल से कहा जा रहा है की कश्मीर में शांति आ रही है कहां है वो शांति ? उन्होंने कहा किसके लिए है ये शांति, जो बाहर से मजदूर वहां काम करने जाते हैं उनके लिए शांति नहीं है, कश्मीरी पंडितों के लिए शांति नहीं है,स्थानीय नागरिकों के लिए शांति नहीं है, सुरक्षाबलों के लिए शांति नहीं है। सिर्फ शांति के लिए भाषण दे देना उससे शांति नहीं आती I पवन खेड़ा ने कहा एक तरफ शपथ ग्रहण चल रहा था दूसरी तरफ आतंकी हमला हो रहा था और तीसरी तरफ क्रिकेट चल रहा था यह हो क्या रहा है I उन्होंने कहा क्या क्रिकेट और आतंकवाद साथ चल सकता है ?ये हम भी सरकार से जानना चाहते हैं I उन्होंने कहा इसके लिए सरकार क्या ठोस कदम उठा रही है इसका जवाब अब देश मांग रहा है I

#JammuKashmirAttack #AttackonHindu #TerroristAttackinReasi #narendramodioath #terroristattack #IndiaPakistanMatch

Videos similaires