अपनों को खोने की पीड़ा, क्या करें? || आचार्य प्रशांत (2024)

2024-06-10 1

‍♂️ आचार्य प्रशांत से मिलना चाहते हैं?
लाइव सत्रों का हिस्सा बनें: https://acharyaprashant.org/hi/enquir...

⚡ आचार्य प्रशांत से जुड़ी नियमित जानकारी चाहते हैं?
व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: https://whatsapp.com/channel/0029Va6Z...

आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं?
फ्री डिलीवरी पाएँ: https://acharyaprashant.org/hi/books?...

आचार्य प्रशांत के काम को गति देना चाहते हैं?
योगदान करें, कर्तव्य निभाएँ: https://acharyaprashant.org/hi/contri...

आचार्य प्रशांत के साथ काम करना चाहते हैं?
संस्था में नियुक्ति के लिए आवेदन भेजें: https://acharyaprashant.org/hi/hiring...

➖➖➖➖➖➖

#acharyaprashant

वीडियो जानकारी: 25.02.24, संत सरिता, ग्रेटर नॉएडा

प्रसंग:
~ अपनों को खोने के दु:ख को कैसे दूर करें?
~ जब कोई अपना दूर हो जाए तो क्या करें?
~ अपनों को खोने का दु:ख बर्दाश्त नहीं होता।
~ मृत्यु और जीवन की घटना को कैसे समझें?

काल काल सब कोई कहे, काल न जाने कोय।
जेती मन की कल्पना, काल कहावे सोय।।

बैद मुआ रोगी मुआ, मुआ सकल संसार।
एक कबीरा ना मुआ, जाके राम आधार।।

पत्ता बोला वृक्ष से, सुनो वृक्ष बनराय|
अब के बिछुड़े ना मिले, दूर पड़ेंगे जाय ||

वृक्ष बोला पात से, सुन पत्ते मेरी बात।
इस घर की ये रीति है, एक आवत एक जात ।।

चले गए सो ना मिले, किसको पूछूँ बात।
मात पिता सुत बाँधवा, झूठा सब संघात।

दुर्लभ मानुष जन्म है, देह न बारम्बार।
तरुवर ज्यों पत्ता झड़े, बहुरि न लागे डार।।

जिस मरनी से जग डरे, मेरो मन आनंद।
कब मरिहों कब भेटीहो, पूरण परमानंद।।

झूठे सुख को सुख कहे, मानत है मन मोद ।
जगत चबैना काल का, कुछ मुख में कुछ गोद।।

माया मरी न मन मरा , मर -मर गए शरीर,
आशा तृष्णा न मरी ,कह गए दास कबीर।

गगन दमामा बाजिया, पड़े निसाने घाव।
खेत बुहारे सूरमा, मोहे मरण का चाव।।

अपना तो कोई नहीं, हम काहू के नाँहि।
पार पहुँची नाव जब, मिलि सब बिछुड़े जाँहि।।

अपना तो कोई नहीं, देखा ठोकि बजाय।
अपना अपना क्या करै, मोह भरम लपटाय।।

देह धरे का दंड है सब काहू को होय।
ज्ञानी भुगते ज्ञान से अज्ञानी भुगते रोय॥

सुखिया ढूँढ़त मैं फिरूँ, सुखिया मिलै न कोय ।
जाके आगे दु:ख कहूँ, पहिले ऊठै रोय ।।

जब से मैंने जन्म लिया, कभी न पाया सुख।
द्वार द्वार मैं फिरा, पाते पाते दु:ख।

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~

Videos similaires