Neeraj Kumar ने Lalu Yadav पर साधा निशाना कहा, 'आपकी पार्टी के लिए ''First Post-First Family'' है'

2024-06-10 10

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा "आपका राजनीतिक विरोधी होने के बावजूद मैं आदरणीय लालू प्रसाद से विनम्र निवेदन करता हूं। यह सर्वविदित है कि आपकी पार्टी के लिए 'फर्स्ट पोस्ट-फर्स्ट फैमिली' है। तो आप मीसा भारती को लोकसभा में संसदीय दल का नेता नियुक्त करने में देरी क्यों कर रहे हैं? बेटी है तो क्या हुआ? बेटियां बेटों से कम नहीं होतीं।"


#NeerajKumar #JDU #RJD #loksabhaelection2024 #NDA #laluyadav #MisaBharti #FirstPostFirstFamily #bihar #biharpolitics