SP Akhil Mahajan ने ग्रुप-1 प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

2024-06-09 2

एसपी अखिल महाजन ने ग्रुप-1 प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राजन्ना सिरसिला जिले के 15 केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, सभी मार्गों पर 150 कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर सीआई और एसआई अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उम्मीदवारों को प्रेस नोट, व्हाट्सएप और स्टेटस अपडेट के माध्यम से सूचित किया गया है। परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं है।

#testcentre #karnatakanews #RajannaSiricillanews #karnatakapolice #karnatakanews #trendingnews #news #inspection #testcentreinspection