जश्न में डूबा कोटा: जेईई एडवांस्ड में कोटा के वेद लाहौटी ऑल इंडिया टॉपर
2024-06-09
2,266
कोटा. कोटा कोचिंग ने देश में अपना दबदबा फिर से साबित कर दिया है। रविवार को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें कोटा कोचिंग के स्टूडेंट वेद लाटौरी ने ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल की है।