प्रधानमंत्री Ayushman Yojana और Awas Yojana का Saharanpur की रहने वाली Rajwati को मिला लाभ

2024-06-09 8

सहारनपुर के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली राजवती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना और आवास योजना का लाभ मिला हैI राजवती ने बताया की वो योजना का लाभ पाकर बहुत खुश है और आयुष्मान योजना के माध्यम से अपनी आंखें भी बनवा चुकी हैं जिसका उन्हें कोई पैसा भी नहीं देना पड़ा I राजवती पहले किराए के मकान में रहती थी जिससे बहुत दिक्कत आया करती थी I उन्होंने आवास योजना का फॉर्म भरा और उन्हें आवास योजना का लाभ मिला I उन्होंने बताया की उनके खाते में सीधे ढाई लाख पहुंच गए और अब खुशी-खुशी वो अपना जीवन यापन कर रही हैं I योजना का लाभ मिलने पर राजवती ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया|

#pradhanmantriawasyojana #saharanpur #rajwati #ayushmanyojana #latestnews