PM Modi का स्केच बनाने वाली बच्ची मिराया के पिता ने कहा, ‘वो मोदी जी को अपने दादा की तरह मानती है’

2024-06-08 15

पीएम मोदी का स्केच बनाने वाली साढे 4 साल की बच्ची मिराया आनंद के पिता विकास आनंद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उनकी 4 साल की बेटी मिराया ने पीएम मोदी का एक स्केच बनाया था। मिराया मोदी जी की तुलना अपने दादा जी से करती है। एक दिन उसने एक स्केच बनाया जिसमें पीएम मोदी को एक तरफ, अपने दादा जी को दूसरी तरफ, और भारत के ध्वज को बीच में दर्शाया। नीचे उसने 'जय हिंद' लिखा था। विकास आनंद ने बताया कि उन्होंने मिराया के स्केच को पीएम मोदी तक पहुंचाने की सोची और पीएमओ से उन्हें जवाब भी मिला। आज जब पीएम मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसे कई काम किए हैं कि जब तक वह चुनाव लड़ेंगे, हर बार पीएम बनेंगे।

Videos similaires