एक मामले में बीते एक साल से फरार चल रहे तस्कर को किया डिटेन

2024-06-08 78

प्रतापगढ़. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में बीते एक साल से फरार चल रहे तस्कर को डिटेन किया है। उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस के वांछित इस तस्कर को अब हाथी पोल थाना पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। कोतवाली थाना अधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि जिले में एसपी लक्ष्मण दास के निर्देशन में वांछित, फरार एवं इनामी अपराधियों की धर कड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तस्करी के मामले में फरार चल रहा बावड़ी मोहल्ला निवासी अकबर खान पठान अपने घर पर आया हुआ है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसे डिटेन कर लिया। चारण ने बताया कि अकबर खान पर हाथी पोल पुलिस थाने में मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करने का एक मामला दर्ज है। जिसमें यह एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने इसकी तलाश में कई बार दबिश भी दी लेकिन यह हाथ नहीं आया। डिटेन किए गए तस्कर को अब उदयपुर पुलिस को सौंपा जाएगा।

Videos similaires