CPI (ML) के Dipankar Bhattacharya ने IANS से कहा, ‘जनता के मुद्दे ही हमारे मुद्दे थे’

2024-06-08 9

बिहार में तीन दशक के बाद सीपीआईएमएल की वापसी लोकसभा चुनाव में हुई है। भाकपा माले बिहार में 3 सीट पर खड़ी हुई थी और दो सीटों पर जीत दर्ज की है। भाकपा माले की जीत पर पार्टी के नेता गदगद हैं। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भटाचार्य ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि जो जनता के मुद्दे थे वही हमारे चुनाव प्रचार के भी मुद्दे रहे हैं। इस समय देश में दो-तीन तरह के मुद्दे हैं। एक रोजी-रोटी का सवाल है। जनता की जिंदगी से जुड़े सवाल हैं। महंगाई है, बेरोजगारी है, किसानों की खेती का सवाल है। वहीं अग्निवीर के मुद्दे पर दीपांकर भटाचार्य ने कहा कि सिर्फ बिहार के लोग ही नहीं हरियाणा देखिए, राजस्थान देखिए, पंजाब देखिए, पश्चिमी उत्तर प्रदेश देखिए जो चुनाव परिणाम आया है उसमें एक बड़ा कंट्रीब्यूशन इसका भी है। अग्निवीर हटाने के लिए हम लोग आवाज उठाएंगे। कमलनाथ के मध्यावधि चुनाव वाले बयान और नीतीश कुमार के पीएम मोदी के साथ खड़े होने वाले बयान पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव भर कहते रहे हैं कि हम खड़े रहेंगे, इधर-उधर नहीं जाएंगे यह सब उनकी अपनी बात है। हम इस पर कुछ नहीं कर सकते हैं। हम सिर्फ इतना ही कहेंगे कि नीतीश जी अपने मुद्दों को न छोड़ें। दीपांकर ने कहा कि चुनाव से पहले हमें लग रहा था कि पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जनता ने अपने मुद्दों पर वोट किया।

#Electionresult #dipankarbhattacharya #cpiml #biharnews #biharelectionresult #kamalnath #nitishkumar #agniveerscheme

Free Traffic Exchange