एनडीए को तीसरी बार पूर्ण बहुमत के बाद फिर एक बार मोदी सरकार देश में बनने जा रही है। कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने कहा कि ये सरकार कार्यकाल पूरा नहीं करेगी और देश में मध्यावधि चुनाव होंगे। इस पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए के घटक दल जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने कहा कि बेचैनी में कांग्रेस पार्टी के नेता परास्त होने के बाद राजनीतिक भविष्यवक्ता के रूप में जीवन यापन का माध्यम खोज रहे हैं लेकिन देश की जनता ने तय कर दिया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी। जेडीयू और टीडीपी ने बगैर कोई शर्त के समर्थन किया है। इसलिए कमल खिल गया और कमलनाथ जी आपका कमल मुरझा गया। इसके अलावा अखिलेश यादव के कांग्रेस को लेकर दिए बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि या तो अखिलेश यादव व्यंग्य कर रहे हैं या कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक औकात बता रहे हैं कि हमारी बदौलत आपकी जीत हुई है। सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू समेत 78 लोगों पर चार्जशीट दायर की है। इस पर नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव जी को पटना में 43 बीघा बड़ा कट्ठा 16 धुर जमीन है। यह श्रम से कमाई हुई जमीन नहीं है।
#Nirajkumar #jdu #bihar #biharnews #nda #nitishkumar #ndagovernment #kamalnath #akhileshyadav #laluprasadyadav