बीज बोनी के लिए कर रहे खेतों की जुताई

2024-06-08 31

बालाघाट. जिले के किसान अब खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। खेतों की जुताई से लेकर कृषि के अन्य सभी कार्य कर रहे हैं। किसानों को अच्छी बारिश होने का इंतजार है। प्री-मानसून के दस्तक देने के संकेत मिलने से किसानों के चेहरों में खुशी के भाव है। किसानों ने खरीफ फसल के लिए सहकारी समितियों से खाद-बीज लेकर अपने-अपने घरों में भंडारण कर रहे हैं। ताकि समय पर बीज की बोनी हो सके। आवश्यकता पडऩे पर दवा का छिडक़ाव भी कर सकें।

Videos similaires