राष्ट्रपति के सामने NDA सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद PM Modi का बयान

2024-06-07 43

एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। दावा पेश करने के बाद वक्तव्य जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश जब आजादी की शताब्दी मनाता होगा एक प्रकार से उन सपनों को साकार करने का एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव ये 18वीं लोकसभा है। एनडीए सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने का देशवासियों ने आदेश दिया है। मैं देशवासियों को विश्वास देता हूं कि पिछले 2 कार्यकाल में जिस गति से देश आगे बढ़ा है समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ साफ नजर आ रहा है। 18वीं लोकसभा में भी हमारे पांच साल के कार्यकाल में भी हम उसी गति के साथ उतने ही समर्पण भाव से देश की आशा-आकांक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे।

#NDAParliamentarypartymeeting #pmnarendramodi #modigovernment #ndaalliance #presidentofindia #draupadimurmu