खाम्बल सरपंच का नवाचार : बेटी के जन्म पर लगाते हैं पौधा... सीसीटीवी कैमरों से गांव की निगरानी

2024-06-07 45

सिरोही. जिले की खाम्बल ग्राम पंचायत ने विकास के साथ ही कुछ नवाचार भी किए हैं। जिसका अच्छा परिणाम भी सामने आ रहा है। पंचायत सरपंच की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी पहल शुरू की है। यहां बेटी के जन्म पर पौधारोपण किया जाता है। जो कि एक सराहनीय पहल है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। साथ ही बेटी बचाने का भी संदेश दिया जा रहा है। राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू की गई सरपंचों के साक्षात्कार की शृंखला में सिरोही जिले की खाम्बल पंचायत की टोह ली गई। इसमें साक्षात्कार के जरिए यह जाना गया कि पंचायत के करीब साढ़े चार साल का कार्यकाल कैसा रहा, क्या उपलब्धियां रहीं, सरपंच कितनी सक्रिय रही, नवाचार क्या हुए, पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के कितने प्रयास हुए। जिले की खाम्बल ग्राम पंचायत की सरपंच मनोहर कंवर सोनगरा से हुई बातचीत के प्रमुख अंश....

Free Traffic Exchange

Videos similaires