भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति यानि एमपीसी की बैठक में लगातार 8वीं बार शुक्रवार को नीतिगत दर यानि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। आरबीआई की एमपीसी ने 4:2 के बहुमत से रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा है। रिजर्व बैंक के इस फैसले पर आईएएनएस से बात करते हुए अर्थशास्त्री शरद कोहली ने कहा कि गवर्नर साहब की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाला समय काफी सकारात्मक दिखाई देता है। 4 से 6 महीने में शायद ये ब्याज की दरें घट भी सकती हैं। वहीं जीडीपी वृद्धि दर 7.2% रहने के अनुमान पर उन्होंने कहा कि भारत इस समय दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। मैं 7.2 को बहुत अच्छा मानता हूं जहां दुनिया की विकास दर मेरा अनुमान है कि 3% से ज्यादा नहीं है। भारत की विकास दर उससे डबल से भी ज्यादा है। भारत दुनिया के मुकाबले आर्थिक दृष्टि से बहुत बेहतर स्थिति में है। जितने भी अर्थव्यवस्था को मापने के पैमाने होते हैं वो सब बहुत अच्छी ओर इशारा करते हैं। इसके अलावा ब्याज दरों में बदलाव न होने से लोन की ईएमआई पर फायदा या नुकसान होने के सवाल पर शरद कोहली ने कहा कि अभी भले ईएमआई न घटेगी न बढ़ेगी लेकिन आने वाले 4-6 महीने में मुझे लगता है कि ये नीचे की ओर जाएगी।
#rbimpcpolicy #rbimpcpolicytoday #rbimpcpolicyannouncement #MonetaryPolicyCommittee #shaktikantadas #shaktikantadasspeech #rbimpcmeetinglive #reporate #rbimpcmeetjune2024