Maharashtra के मुख्यमंत्री Eknath Shinde ने PM Narendra Modi के नाम के प्रस्ताव का किया समर्थन

2024-06-07 4

पुराने संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा," हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय नेता पद पर राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं शिवसेना पार्टी की तरफ से इसका पूरा समर्थन देता हूं। पिछले10 सालों में हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस देश का विकास किया इस देश को आगे बढ़ाया इस देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने का काम किया, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और हमारे देश की एक नई पहचान बनाने का काम किया और विपक्ष ने कितना भी झूठी नैरेटिव और झूठी अफवाह फैला कर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन इन झूठी अफवाह और झूठे नैरेटिव चलाने वाले लोगों को देश ने नकारा है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी को स्वीकारा है।“

#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #eknathshinde