लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद आज दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई जिसमें एनडीए और बीजेपी के तमाम सांसद, नेता शामिल हुए। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया। इस मौके पर बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दल जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड नरेंद्र मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। दस साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। अब जो कुछ भी बचा है इस बार ये सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। इस बार हमने देखा कि इधर उधर कुछ जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे। उन लोगों ने आजतक कोई काम नहीं किया है।
#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #jdu #nitishkumar