एनडीए संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, " एनडीए,बीजेपी के संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का मैं अनुमोदन करता हूं। पिछले 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला हमारा देश सुखी हो संपन्न हो समृद्ध हो विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से पीएम नरेंद्र मोदी काम किया है... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका अनुमोदन करता हूं।"
#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #nitingadkari