लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए फिर एक बार केंद्र में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. दिल्ली के संसद भवन में सांसदों की बैठक की जा रही है जिसमें एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता सुना कर पीएम मोदी का अभिवादन किया I इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा आज तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है. उन्होंने बताया की हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली I आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की एकतरफा सरकार बनती है I और अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार हमने अपनी सरकार बनाई है I साथ ही सिक्किम में भी एनडीए की सरकार बनी हैं I
#ndameeting #jpnadda #pmmodi #ramdharisinghdinkar #loksabhaelection2024 #bjp4india