JDU की सांसद Lovely Anand ने सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की उठाई मांग

2024-06-07 24

लोकसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद जेडीयू और टीडीपी की ओर से बीजेपी पर मांगों का दबाव बनाया जा रहा है। जेडीयू रेल मंत्रालय समेत तीन अहम मंत्रालय मांग रही है। इन्हीं मांगों को लेकर जब जेडीयू की सांसद लवली आनंद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तमाम मांगें जायज हैं अभी मुख्य मीटिंग होनी है। बिहार को विशेष दर्जा मिलना चाहिए साथ ही पुनौरा धाम में राम मंदिर की तर्ज पर ही भव्य सीता मंदिर भी बनना चाहिए।

#Electionresult #loksabhaelection2024 #jdu #bjp #nda #nitishkumar #railways #bihar #jdump #lovelyanand

Videos similaires