ब्याज दरों पर क्या होगा RBI का फैसला, GDP ग्रोथ और महंगाई दर के अनुमानों को लेकर क्या है उम्मीद?
2024-06-07 16
RBI आज मॉनिटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) पेश करेगा जिसमें ब्याज दरों (interest rate) पर फैसला लिया जाएगा. साथ ही GDP ग्रोथ और महंगाई दर (inflation rate) के अनुमान भी जारी किए जाएंगे.क्या इस बार भी स्थिर रहेंगी दरें, क्या है पॉलिसी से उम्मीदें?