पौधारोपण के साथ प्रकृति संरक्षण की शपथ

2024-06-06 41

बालाघाट.विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर आज नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा नमामि गंगे अभियान के तहत बालाघाट नगर की पावन धरा से प्रवाहित होने वाली मां वैनगंगा नदी के तट बजरंग घाट पर नगर के सामाजिक-स्वयंसेवी,खेल संगठन, धार्मिक संगठनों के साथ स्वच्छता साफ सफाई अभियान कर श्रमदान कर सांकेतिक तौर पर पौधारोपण किया गया ।

Videos similaires