Colonel TP Tyagi ने IANS से कहा, ‘डिफेंस एक्सपोर्ट में मजबूती से आगे बढ़ेगा देश’

2024-06-06 11

भारत बीते 10 साल में डिफेंस सेक्टर में बहुत तेजी से आत्मनिर्भर बना है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और अब कुछ दिन में देश में नई सरकार का गठन होने वाला है। देश में डिफेंस सेक्टर की ओर से भी तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वीर चक्र से सम्मानित डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी ने आईएएनएस से कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भर भारत है, हम अब हथियार एक्सपोर्ट करने वाले देश हैं और इस क्षेत्र में हम और भी मजबूती से आगे बढ़ेंगे।

#electionresult #defencesector #coloneltptyagi #defenceexpert #india #tptyagi #brahmos #helicopter #indianweapons

Videos similaires