डाक कर्मचारीे ने 20 लोगों के खातों से एक करोड़ 66 लाख रुपए की राशि निकाली

2024-06-06 41

नैनवां के पोस्ट ऑफिस में खातों में जमा राशि निकालने वाले आरोपी कर्मचारी प्रांशु जांगिड़ द्वारा फर्जी बाउचर से खातेदारों की आरडी खातों से लोन उठाने के भी मामले सामने आए है। इससे पूर्व आरोपी कर्मचारी बीस लोगों के एमआईएस व एफडी खातों से एक करोड़ 66 लाख 85 हजार रुपए की राशि निकाले जाने की पुष्टि हुई है।

Videos similaires