UP और Ayodhya के नतीजों को लेकर Akhilesh Yadav ने BJP पर साधा निशाना

2024-06-06 1

लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को काफी नुकसान हुआ है। देश के सबसे अहम सियासी सूबे में पार्टी केवल 33 सीटें जीत पाई है। वहीं समाजवादी पार्टी को 37 सीटों पर जीत मिली। सपा के इस कमबैक पर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया। जहां तक सरकार बनने या न बनने का सवाल है। सब गिनती का सवाल होता है, सरकारें जब खुश करके बनाई जाती हैं तो कोई और खुश कर देगा तो उधर चले जाते हैं लोग। हमें उम्मीद है कि देश की जनता ने जो फैसला देश के सामने लिया है संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र मजबूत हो आने वाले समय में ऐसी चीजें आप देखोगे कि लोग उनके लिए साथ खड़े दिखाई देंगे।

#LoksabhaElection2024 #Electionresult #UttarPradesh #AkhileshYadav #SamajwadiParty #UPNews

Videos similaires