मांग से आधा मिल रहा पानी, आखिर गर्मी में कैसे बुझे पूरी प्यास

2024-06-05 39

हिण्डौनसिटी @ पत्रिका. शहर में 82 करोड़ की दो बड़ी जल योजनाएं संचालित होने के बाद भी लोगों को पेयजल संकट से निजात नहीं मिली है। लागों को नलों से जरूरत की तुलना में आधे से कम पानी मिल रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पुरानी आबादी क्षेत्र के मोहल्लों में है। जहां वर्षों बाद भी पेयजल व्यवस्था का हाल नहीं सुधरा है। जलदाय विभाग भी 170 लाख लीटर पानी की मांग पर शहर में 77 लाख लीटर की जलापूर्ति कर पा रहा है। इससे लोग पेयजल किल्लत से परेशान हैं।

Videos similaires