Olympic Quota हासिल करने के बाद Boxer Amit Panghal ने IANS से कहा, ‘मैंने टोक्यों की हार से सीखा सबक’

2024-06-05 57

फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ी कोटा हासिल कर रहे हैं। ‘छोटा टायसन’ कहे जाने वाले भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैंने टोक्यों में मिली हार से सबक सीखा है और अपनी एन्ड्योरेंस में काफी सुधार किया है। अमित पंघाल ने मुश्किल समय में मदद के लिए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की काफी तारीफ की।

#ParisOlympics #france #amitpanghal #amitpanghalinterview #Olympicquota #boxingfederationofindia #amitpanghalboxer


Free Traffic Exchange