4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। सियासी रूप से देश के सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पार्टी केवल 33 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि जनता के इस परिणाम का हम आदर करते हैं। हमारी एनडीए सरकार पूर्ण बहुमत से आई है। हम पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा के भाव से काम करेंगे। इंडी अलायंस गठबंधन बहुमत के आंकड़े से बहुत पीछे है। नीतीश कुमार से जुड़े दावे पर उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे बेबुनियाद हैं।
#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #bjp #uttarpradesh #danishazadansari #cabinetminister #upgovernment