लोकसभा चुनाव में तीसरी बार एनडीए को पूर्ण बहुमत वाले जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर होने वाली कार्रवाई को लेकर कहा कि 21वीं सदी के भारत को अगर आगे बढ़ना है तो उसे लगातार करप्शन पर वार करना ही होगा। तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का बहुत ज्यादा जोर हर तरह के करप्शन को जड़ से उखाड़ फेंकने पर होगा।
#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #bjp #pmmodi #jpnadda #amitshah #bjp #headquarter #delhi #pmmodispeech