बिरला को बूंदी, सांगोद, कोटा दक्षिण, लाडपुरा व रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्रों से मिली लीड
2024-06-04 6,761
कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मंगलवार को जेडीबी कॉलेज में संपन्न हुई। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला विजयी रहे। बिरला को बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा व रामगंजमंडी क्षेत्रों में लीड मिली।