लोकसभा चुनाव परिणामों में उत्तर प्रदेश में एनडीए को इंडिया गठबंधन ने कड़ी टक्कर दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीट बुलंदशहर से बीजेपी के डॉ भोला सिंह ने 2 लाख 75 हजार वोटों से जीत दर्ज की। अपनी जीत पर भोला सिंह ने कहा कि इसके लिए मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को और अपने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं कि पार्टी ने तीसरी बार मुझ पर विश्वास जताया। कार्यकर्ताओं दिन रात मेहनत की और यहां की जनता ने तीसरी बार अपनी मुहर लगाई है।