Sanjay Singh ने कहा, ‘प्रधानमंत्री Narendra Modi को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए’

2024-06-04 12

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अगर जरा सी भी नैतिकता है तो तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिएI क्योंकि उन्हें तो 400 पार सरकार का नारा दिया था लेकिन देश की जनता समझ गई कि उन्हें यह 400 पार देश के संविधान को बदलने के लिए चाहिए और इसलिए देश की जनता ने यह परिणाम दिया हैI उन्होंने कहा बीजेपी के लिए यह बहुत बड़ा सबक है लेकिन शायद वो ये सबक नहीं लेंगे क्योंकि उन्हें झगड़ा करना हैI उन्होंने कहा मैं देश की जनता को बधाई देना चाहता हूँ कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उन्होंने हिस्सा लिया और एक्जिट पोल के परिणाम को पूरी तरह से ध्वस्त किया I

#loksabhaelection2024 #loksabharesults2024 #sanjaysingh #narendramodi #aamaadmiparty #bjp