Breaking News: अयोध्या में यानि फैजाबाद लोकसभा सीट पर हारे BJP प्रत्याशी लल्लू सिंह हारे

2024-06-04 12

लोकसभा चुनाव के नतीजों का आना जारी है. एनडीए बहुमत के आंकड़े (272) को पार कर गई है, लेकिन कांग्रेस भी किसी तरह सरकार बनाने के मूड में दिख रही है. फिलहाल, जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक अगर एनडीए में शामिल टीडीपी और जेडीयू बाहर जाते हैं, तो फिर भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र में सरकार बनाने के लिए कल से दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू होगा. पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने बंपर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने उन्हें जालंधर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. चरणजीत चन्नी ने जालंधर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 मतों के अंतर से हराया है.