कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने मतगणना में कांग्रेस को मिल रही बढ़त को देखते हुए कहा जनता ने अपने मुद्दों पर वोट कियाI उन्होंने कहा बीजेपी और मोदी की नफरत बांटने वाली राजनीति को नकार दिया है I अंशु अवस्थी ने कहा जिस तरीके से कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को उठाया है देश में राहुल गांधी के प्रति लोगों में भरोसा बढ़ा है I उन्होंने कहा राहुल गांधी को लोग एक उम्मीद के तौर पर देख रहे हैंI
#LokSabhaResults2024 #LoksabhaElection2024 #AnshuAwasthi #congress #INDIAlliance