Congress को मिल रही बढ़त पर Anshu Awasthi ने कहा, ‘जनता ने अपने मुद्दों पर वोट किया’

2024-06-04 138

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने मतगणना में कांग्रेस को मिल रही बढ़त को देखते हुए कहा जनता ने अपने मुद्दों पर वोट कियाI उन्होंने कहा बीजेपी और मोदी की नफरत बांटने वाली राजनीति को नकार दिया है I अंशु अवस्थी ने कहा जिस तरीके से कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को उठाया है देश में राहुल गांधी के प्रति लोगों में भरोसा बढ़ा है I उन्होंने कहा राहुल गांधी को लोग एक उम्मीद के तौर पर देख रहे हैंI

#LokSabhaResults2024 #LoksabhaElection2024 #AnshuAwasthi #congress #INDIAlliance

Videos similaires