हटाने गए अतिक्रमण तो ऐसे झेला विरोध

2024-06-03 10

अजमेर. नगर निगम की टीम ने सोमवार को क्रिश्चियनगंज क्षेत्र में सड़क किनारे लगे फलों के ठेले व थडि़याें के अस्थायी अतिक्रमण हटाए। लगातार चौथे दिन हुई कार्रवाई के दौरान जी-मॉल के पास स्थायी रूप से थड़ी लगाने वाले फल विक्रेता के ठेले व तिरपाल हटाने पहुंची टीम का फल विक्रेता के परिजनों ने जबरदस्त विरोध और बहसबाजी की। जब्त की गई सासमग्री को ट्रेक्टर ट्रॉली से वापस खींच लिया।



Videos similaires