विरोध के बीच हटाए अस्थायी अतिक्रमण, फल विक्रेता ने की छीना-झपटी

2024-06-03 156

क्रिश्चियनगंज-वैशाली नगर में निगम के दस्ते ने जब्त किया सामान

- लगातार चौथे दिन कार्रवाई, निगम की टीम से उलझे वेंडर्स
अजमेर. नगर निगम की टीम ने सोमवार को क्रिश्चियनगंज क्षेत्र में सड़क किनारे लगे फलों के ठेले व थडि़याें के अस्थायी अतिक्रमण हटाए। लगातार चौथे दिन हुई कार्रवाई के दौरान जी-मॉल के पास स्थायी रूप से थड़ी लगाने वाले फल विक्रेता के ठेले व तिरपाल हटाने पहुंची टीम का फल विक्रेता के परिजनों ने जबरदस्त विरोध और बहसबाजी की। जब्त की गई सासमग्री को ट्रेक्टर ट्रॉली से वापस खींच लिया।

जब्त किया सामान
अतिक्रमण शाखा प्रभारी पुलिस निरीक्षक डॉ. रविश सामरिया ने बताया कि निगम प्रशासन की टीम ने सुबह 11.30 बजे वैशाली नगर जी मॉल के पास सड़क किनारे जमे फल विक्रेता की थड़ी पर लगे तिरपाल, फलों के क्रेट व अन्य सामान जब्त किया। इस दौरान चार कुर्सियां, दो ठेले, टेंट तिरपाल, तराजू, लाइट बोर्ड, लोहे की टेबल व ट्रे, केंपर, छतरी, क्रेट, छोटे पाइप, आदि सामान जब्त किया गया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires