Exit Polls और Global Times के PM Modi पर किए दावे को लेकर IANS से बोले RLD नेता Malook Nagar

2024-06-03 33

एग्जिट पोल्स में एनडीए सरकार के प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी करने के बाद इस पर तमाम दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में आरएलडी के नेता मलूक नागर ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि एग्जिट पोल हीं एग्जैक्ट पोल हैं। पूरे देश में मोदी लहर है, एनडीए 400 का आंकड़ा पार कर रही है। अगर ये जीत जाते हैं तो पंजाब और कर्नाटक तो ईवीएम सही हो जाता है और हार जाते हैं तो ईवीएम खराब। विपक्ष हार की बौखलाहट से अपना संतुलन खो चुका है। इसके अलावा चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स द्वारा तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने से भारत की विदेश नीति के और मजबूत होने की बात पर मलूक नागर ने कहा कि ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि विदेशी ताकत भी अब मानती है कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार आ रही है।

Videos similaires