Lok Sabha Elections 2024: Exit Poll पर बोले AAP प्रवक्ता BJP के प्रवक्ता ने दिया करारा जवाब!

2024-06-03 0

Sabka Hisab Hoga: विपक्ष कई सवाल उठा रहा है... सीधा चुनाव आयोग पर हमले बोल रहा है,.. धांधली की आशंका जता रहा है.. नतीजों में उलटफेर की बात कह रहा है.. जब से एग्ज़िट पोल के नतीजे सामने आए हैं तब से सियासी संग्राम और तेज़ हो गया है.. जयराम रमेश ने तो यहां तक कह दिया कि अमित शाह अलग अलग राज्यों के DM फ़ोन कर रहे हैं.. ताकि काउंटिंग प्रॉसेस को प्रभावित कर सकें.. इसपर मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज जवाब दिया और पूछा कि उन डीएम के नाम बताएं जिन्हें फ़ोन किया गया.. अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो हम सज़ा देंगे.