देवास जिले के किसान मुकेश पाटीदार 2012 में मुझे दिखाने आए थे. उनका ACL डेमेज था हमने उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन जैसा कि अक्सर होता है सर्जरी करवाने की जगह वे देसी इलाज करने में जुट गए, 2013 में जब वे दुबारा वापस आए तब उनका घुटना बहुत ही क्रिटिकल स्टेज में था ACL टीयर के अलावा उनकी हड्डी में एक गड्डा भी बन गया था. जिसके कारण वे लंगडाते हुए चल रहे थे. This was a Critical Case.
हमने एक चैलेन्ज की तरह उनकी सर्जरी की. सर्जरी के एक महीने बाद उन्हें आराम मिलना शुरू हो गया था. 5 महीने में उनका पैर पूरी तरह से ठीक हो गया. 11 साल बाद वे अपने एक परिचित को दिखाने आए थे तो कहने लगे सर आपको उस समय धन्यवाद भी नहीं कह पाया था आपके कारण ही आज मैं ठीक ढंग से चल फिर पा रहा हूँ.
#happypatients
#drabhishekkalantri
#sportsinjuryspecialist
#aclinjury #aclreconstruction
#ligamentspecialist
#spolics
#drabhishekkalantri
Ligament tear treatment