अदाणी ग्रुप कंपनियों (Adani Group Companies) का मार्केट कैप (Market Cap) एक बार फिर 19.1 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया, जो उसने हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) के लगाए आरोपों से पहले बनाया था. इस मजबूती पर Piper Serica एडवाइजर्स के फाउंडर अभय अग्रवाल का कहना है कि जैसा काम अदाणी ग्रुप ने किया है, वैसा और कोई नहीं कर सकता.