रेगिस्तान में खिले कमल के फूल

2024-06-02 4,997

रेगिस्तानी क्षेत्र के तौर पर पहचान रखने वाले जैसलमेर शहर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर कमल के फूल खिलने का यह अचम्भित करने वाला नजारा गजरूपसागर तालाब का है। यूआइटी क्षेत्र में अवस्थित गजरूपसागर जैसलमेर रियासतकाल में निर्मित पुराना तालाब है। जिसका समय-समय पर जीर्णोद्धार करने के प्रयास सरकारी स्तर पर हुए हैं। इन दिनों यहां बड़ी तादाद में कमल के फूल खिले हैं, जिससे वहां का दृश्य अनूठा बन गया है।

Videos similaires